चमोली। खाकी बनी हमदर्द घायल सैनिकों को राहत पहुंचाकर निभाया मानव धर्म। अभी सेना के 31 जवानों को लेकर जोशीमठ से रायवाला जा रही एक बस सोनला के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस दुःखद हादसे में कुछ जवान गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें तत्काल कर्णप्रयाग चिकित्सालय भेजा गया, जबकि अन्य को हल्की चोटें आई हैं।

घटना की सूचना मिलते ही चमोली पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घबराए हुए जवानों को न सिर्फ प्राथमिक उपचार दिलवाया गया, बल्कि पुलिस कर्मियों ने फ्रूटी, पानी और गर्म चाय वितरित कर उन्हें राहत पहुंचाई। कठिन परिस्थिति में देश के रक्षकों के साथ खड़े होकर चमोली पुलिस ने मानवीय सेवा का परिचय दिया। यह सिर्फ कर्तव्य नहीं, मानव धर्म है जो हर परिस्थिति में निभाया जाना चाहिए।

error: Content is protected !!