गोपेश्वर.  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में सोमवार को एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने कहा कि एड्स एक घातक बीमारी है लेकिन इसके बारे में आम जन समुदाय में जागरूकता से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

एड्स जागरूकता पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में अंकिता ने प्रथम, मेघा ने द्वितीय, कशिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में जसवंत ने प्रथम, कनिष्का ने द्वितीय, प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के अंत में जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने स्वयं सेवियों को भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदा कि जानकारी दी एवं भूदेव एप डाउनलोड करवाया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीएस नेगी, डॉ प्रेमलता, डॉ वंदना लोहनी, डॉ शिवानी, डॉ कनिका बड़वाल, डॉ गुंजन माथुर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दिया कंडारी ने किया।

error: Content is protected !!