चमोली। गोविंद राणा जी ने किसी और को भेजने के लिए अपने UPI ऐप का इस्तेमाल किया, लेकिन एक अंक की गलती ने ₹50,101 की राशि सीधे माणा निवासी सुनील के अकाउंट में डाल दी। यह रकम आज के दौर में एक बड़ी राशि है, जिसे देखकर कोई भी लालच में आ सकता था।
सुनील ने जब अपने मोबाइल पर ₹50,101 जमा होने का मैसेज देखा, तो उन्होंने पल भर में निर्णय लिया। उन्होंने इस रकम पर हक़ जताना छोड़कर, अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए तत्काल थाना श्री बद्रीनाथ पहुँचे।
उन्होंने पुलिस को गोविंद राणा जी द्वारा Google Pay के माध्यम से भेजे गए इस लेन-देन की पूरी जानकारी दी और पूरी तत्परता के साथ पैसा लौटाने की इच्छा व्यक्त की।
श्री बद्रीनाथ थाना पुलिस ने सुनील की इस नेक नीयत को सलाम किया और फ़ौरन कानूनी प्रक्रिया पूरी की। पुलिस के सक्रिय सहयोग और सुनील के बैंक विवरण के माध्यम से, ₹50,101 की पूरी राशि सफलतापूर्वक गोविंद राणा जी के खाते में वापस ट्रांसफर करवा दी गई।
इस डिजिटल युग में ऐसी ईमानदारी एक मिसाल है, जो यह साबित करती है कि उत्तराखंड के लोग आज भी अपनी नैतिक जड़ों से जुड़े हुए हैं। सुनील ने न केवल पैसे लौटाए हैं, बल्कि देवभूमि की पवित्रता और विश्वास को भी मजबूत किया है।
