गैरसैण. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली (गौचर) के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा गैरसैंण विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों का शैक्षिक अनुश्रवण किया गया,प्राचार्य द्वारा गैरसैंण विकासखंड के दूरस्थ राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूणी मल्ली, राजकीय इंटर कॉलेज आगरचट्टी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गैरसैंण,राजकीय इंटर कॉलेज गैरसैंण, राजकीय इंटर कॉलेज भराडीसैंण,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सलियाणा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलियाणा का अनुश्रवण किया गया।
आकाश सारस्वत द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूणी मल्ली के कार्यों की जमकर प्रशंसा की गई, प्राचार्य ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक घनश्याम ढौंडियाल को आधुनिक मनीषी कहा। उन्होंने विभिन्न विद्यालय में जाकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संपादित कार्यों की समीक्षा भी की गई ,प्राचार्य द्वारा सभी विद्यालयों में बहुभाषी प्रार्थना सभा,दीवार पत्रिका निर्माण,किचन गार्डन निर्माण,सामूहिक जन्मोत्सव ,सशक्त पुस्तकालय जैसे नवाचारी कार्यक्रम चलाने को निर्देशित किया गया।
शिक्षकों से शिक्षा को सर्वोपरि मानकर कार्य करने के लिए कहा गया , प्राचार्य ने कहा कि मानव जीवन में शिक्षक बनना पूर्व जन्मों के कर्मों का योग है शिक्षकों को अपने पद और गरिमा का ध्यान रखते हुए हर कार्य करना चाहिए ,शैक्षिक अनुश्रवण की टीम में प्राचार्य के साथ वरिष्ठ संकाय सदस्य राजेंद्र प्रसाद मैखुरी भी मौजूद रहे।