थराली (चमोली) नगर पंचायत क्षेत्र थराली स्थित सेना की सीएसडी कैंटीन में कार्यरत एक जवान पर नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है। यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता की मां ने पूरे घटनाक्रम को सोशल मीडिया पर लाइव किया।
पीड़िता की माँ के अनुसार, उनका घर सीएसडी कैंटीन के पास है। बुधवार शाम उनकी बेटी अपने पालतू कुत्ते को टहलाने के लिए बाहर गई थी, तभी कैंटीन में तैनात जवान ने कैंटीन बंद होने के बाद ताला खोलकर बच्ची को अंदर बुलाया और उससे छेड़छाड़ करने लगा।
घटना से सहमी बच्ची ने घर पहुंचकर पूरी बात अपनी माँ को बताई। परिजनों ने तुरंत इसकी शिकायत एसडीएम थराली और स्थानीय पुलिस थाने में की है।घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।