देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का बदला मिजाज,आंशिक रूप से बादलों के बीच खिल रही है धूप और कहीं-कहीं हल्की बारिश का बना हुआ है दौर। मानसून की विदाई के बावजूद प्रदेश में नहीं थमा है वर्षा का क्रम,पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पहाड़ से मैदान तक पड़ रही हैं बौछारें।
मौसम अपडेट उत्तराखंड-उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है…मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने मौसम का पुर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि 5 अक्टूबर की रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके चलते 5, 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेश के अधिकांश जनपदो मे भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली आदि जनपदों में भारी बाऱिश हो सकती है। इसके अलावा 4 हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून समय 7 जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश के हैं आसार। रविवार से प्रदेश में 2 दिन भारी बारिश को लेकर जारी की गई चेतावनी।
रविवार को प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी। वहीं सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून एवं हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर जारी किया गया है ऑरेंज अलर्ट। इसके अलावा पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी एवं नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि एवं तीव्र बारिश की जताई गई है आशंका।वही पहाड़ी जनपदों में ऊंची चोटियों पर भारी ओलावृष्टि एवं बर्फ पड़ने को लेकर जारी किया गया है ऑरेंज अलर्ट,मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कुछ जिलों में हो सकती है हल्की बारिश।