चमोली।  लगातार दिनों–दिन चंद मिनटों में जीवन भर की कमाई हो रही समाप्त। लगातार साइबर अपराधी अपने घर घर तक इंटरनेट के माध्यम से घुस चुका हैं ऐसे ही एक घटना सामन आई हैं ऑन लाइन शॉपिंग के बाद महिला को गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकाल कर समान वापस करना भारी पड़ गया। हल्द्वानी निवासी एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ। महिला को ऑनलाइन खरीदा गया सामान लेडीज सूट डेढ़ लाख रुपए का पड़ गया। अब इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बेड़ा पोखरा पंचायतघर निवासी एक महिला ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में लिखा, 5 अगस्त को उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मीशो से एक लेडीज सूट खरीदा था। सूट घर पहुंचा तो उन्हें पसंद नहीं आया और उसे वापस कर रुपए वापस लेने का मन बनाया। जिसके बाद 12 अगस्त को उन्होंने सर्च इंजन गूगल पर जाकर मीशो कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकाला और फोन लगा दिया। जिस व्यक्ति से महिला की बात हुई, उसने उन्हें व्हाट्सएप कॉल करने के लिए कहा। महिला व्हाट्सएप पर बात कर रही थी तभी उसने मोबाइल की स्क्रीन शेयर करने को कहा।

जी हां आपको बता दें कथित कस्टमर केयर वाला जो कहता गया, महिला करती गई। उसने कुछ जगह पर क्लिक कराये और फिर मोबाइल के पहले 5 अक्षर लिखने को कहा। जिसके बाद उतने ही रुपए (मोबाइल नंबर के आखिरी पांच डिजिट) बैंक खाते से कट गए। इसके बाद जालसाज ने खाते से कटा पैसा वापस करने का झांसा देकर उलझाए रखा और बैंक खाते से पैसे निकालता रहा। जालसाज ने चार बार में महिला के खाते से कुल 1,49,775 रुपये निकाल लिए। खास बात तो यह है कि इतने ट्रांजेक्शन हुए, लेकिन मोबाइल पर बैंक की ओर से कोई मैसेज नहीं आया। घटना के तुरंत बाद महिला ने साइबर ऑफिस और 1930 पर सूचना दी।कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को ट्रांसफर कर दिया गया है। कृपया सतर्क रहें सावधान रहें दूसरों को भी जरूर जागरूक करें ।

error: Content is protected !!