चमोली। थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार हर शाम अपनी टीम के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रहे हैं। गाँव-गाँव, बाज़ार से लेकर गली-मोहल्लों तक गश्त के दौरान वे महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और दुकानदारों से सीधे संवाद कर उनके हाल-चाल लेते हैं। जिसे दवा चाहिए, उसे दवा पहुँचाई जा रही है। जिसे राशन की ज़रूरत है, उसे राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। और सबसे अहम – सभी को बार-बार जागरूक किया जा रहा है कि भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका के बीच सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ठहरें।
थराली पुलिस का यह प्रयास न केवल राहत सामग्री पहुँचाने का है बल्कि स्थानीय लोगों में विश्वास और सुरक्षा की भावना बनाए रखने का भी है। “जनता के बीच रहकर उनकी पीड़ा समझना ही हमारी असली ड्यूटी है” – थानाध्यक्ष पंकज कुमार