गौचर (चमोली)।  नगर क्षेत्र गौचर स्थित पॉलीटेक्निक संस्थान के समीप रविवार 31/08/25 सुबह लगभग 10.45 पर अचानक भूस्खलन हो गया। गनीमत यह रही कि जिस दौरान यह घटना हुई उस दौरान कोई जान माल की हानि नहीं हुई ,इस घटना से संस्थान परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। साथ ही संस्थान परिसर के ठीक नीचे बने मकानों तथा उस में निवासरत लोगों के लिए यह खतरा बन गया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण यह भूस्खलन हुआ। जो आने वाले समय में अप्रिय घटनाओं को अंजाम दे सकता है ,घटना की सूचना मिलते ही संस्थान परिसर में नगर प्रशासन ,नगर पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी,अजय किशोर भंडारी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सेवादल यंग ब्रिगेड उत्तराखंड,पूर्व सभासद अनिल नेगी ,वार्ड सभासद प्रतिनिधि वीरेंद्र राणा ,अंकित सिंह कंडारी , लक्ष्मण पटवाल,अर्जुन नेगी,पंकज नेगी, आदि उपस्थित रहे और स्थिति का जायजा लिया |

error: Content is protected !!