गौचर (शिवम फरस्वाण) । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गौचर में आज छात्र संसद के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सादगी एवं गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने नव-निर्वाचित छात्र प्रधानमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण के उपरांत छात्र प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के अन्य विभाग प्रमुखों को उनके पद की शपथ दिलाई। समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मदन सिंह चौधरी, समस्त शिक्षकगण, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने छात्र संसद की भूमिका और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति छात्रों को जागरूक रहने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य श्री मदन सिंह चौधरी ने अपने संबोधन में छात्रों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, उत्तरदायित्व और अनुशासन की भावना का विकास करना रहा।