गोपेश्वर। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपराध तथा अपराधियों पर चमोली पुलिस की कड़ी कार्यवाही लगातार जारी। ऑपरेशन लगाम के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 03 लोगों पर हुई चालानी कार्यवाही। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता बनाये रखने हेतु चमोली पुलिस द्वारा अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए संपूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही अवैध नशे का कारोबार कर चुनाव को प्रभावित करने वाले व शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही निरन्तर जारी है। इसी क्रम में दिनांक 06.07.25 को अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थाना नन्दानगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बांजबगड रोड पर आलीबगड बैण्ड के पास से अभियुक्त इन्द्र सिंह रावत निवासी ग्राम बांजबगड नन्दानगर को 96 पव्वे अवैध शराब अग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध थाना नन्दानगर में मु0अ0सं0- 22/25, धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
इसके साथ ही जनपद भर में सड़क किनारे तथा होटल/ढाबों में अवैध रूप से शराब पीने-पिलाने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन लगाम” के तहत थाना थराली पुलिस द्वारा देर रात्रि चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान सड़क किनारे जाम छलका रहें 03 व्यक्तियों 1-भीम पुत्र राम हाल निवासी पंती नारायणबगड़, 2-वीरेंद्र पुत्र दलबीर पता उपरोक तथा 3-सनी पुत्र करन निवासी उपरोक्त के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही करते हुए भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गयी।