देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह-ग की तीन भर्ती परीक्षाओं की तिथियां बदल दी हैं। इनका संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल के मुताबिक, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले छह जुलाई को होनी थी, जिसकी तिथि बदलकर 27 जुलाई की गई थी। लेकिन इस बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हैं। लिहाजा, आयोग अब यह परीक्षा तीन अगस्त को कराएगा। इसी प्रकार, प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, उद्यान विज्ञान व पशुपालन विभाग) की परीक्षा 27 जुलाई को प्रस्तावित थी, उसकी तिथि अब नौ अगस्त कर दी गई है। वहीं, फोटोग्राफर, स्नातक सहायक, प्रतिरूप सहायक, वैज्ञानिक सहायक की भर्ती जो तीन अगस्त को होनी थी, वह अब 10 अगस्त को प्रस्तावित की गई है। 18 साल से ऊपर जिन भी अभ्यार्थियों की उम्र हो गई हैं जिनका नाम निर्वाचन सूची में अंकित हैं कृपया अधिक से अधिक मजबूत लोकतंत्र निमार्ण के लिए अपने मत का सही और उचित प्रयोग करें।

error: Content is protected !!