गोपेश्वर। जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आज नदी महोत्सव के आयोजन को लेकर बैठकआयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने जुलाई से सितम्बर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि नदी महोत्सव के तहत जनपद की बालखिला, नंदाकिनी और रामगंगा नदियों के प्रवाह क्षेत्र के विद्यालयों और ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसके तहत नदियों के तटवर्ती क्षेत्रों में रचनात्मक गतिविधियाँ जैसे नदियों के तटों पर पौध रोपण, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण रैली, विचार गोष्ठी, प्रभात फेरी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।