चमोली (गौचर)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौचर में धूमधाम से मनाया गया छात्र-छात्राओं का वार्षिकोत्सव, कार्यक्रम की शुरुआत वीरेंद्र सिंह नेगी अध्यक्ष औद्योगिक विकास संगठन पूर्व जिला पंचायत सदस्य चमोली , विशिष्ट अतिथि श्री संदीप सिंह नेगी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गौचर, श्री आकाश सारस्वत प्राचार्य डाइट गोचर, तथा श्री महेश चौधरी रेजिडेंट ईजी एव भू वैज्ञानिक आरबीएन एल गोचर द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता संकुल प्रमुख शंभू प्रसाद चमोला जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री जगमोहन सिंह गुसाईं पूर्व प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में हुआ। छात्र-छात्राओं के विभिन्न कार्यक्रम नंदा देवी राजजात, रामी–बौराणी, काफल पाको, मराठी, असमी, कवाली, शारीरिक कार्यक्रम, तथा विभिन्न राज्यों की संस्कृति कार्यक्रम की झलक प्रस्तुत की गई, तथा बाहर से आए हुए दर्शकों ने रंगारंग कार्यक्रमों का लुप्त उठाया। इस अवसर पर वर्ष 2023–24 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 10th एवं 12th के 31 छात्र छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2025 के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 43 छात्र-छात्राओं को प्रतिभा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मदन सिंह चौधरी, सुशील मल्ल जी , ललित सती जी, शंकर महावीर जी, मुकेश रावत जी, बृजमोहन भारती जी, भावना पुरोहित जी , विवेक मैखुरी जी , सुनील जी, सुमित मैखुरी जी, शिवम जी, अखिलेश खंडूरी जी, तनीषा जी , कर्मेंद्र रौथाण जी, और कविता जी आदि मौजूद रहे।

संपादक : शिवम फरस्वाण

error: Content is protected !!