बद्रीनाथ। पुष्कर कुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मियों की तत्परता और ईमानदारी का एक सराहनीय उदाहरण सामने आया है। ड्यूटी के दौरान माणा में अपनी ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक) बलवीर रावत और कांस्टेबल चेतन रावत को एक मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला। यह फोन किसी श्रद्धालु का था जो भारी भीड़भाड़ के बीच कहीं गिर गया था। पुलिसकर्मियों ने इस गुम हुए फोन को अनदेखा न करते हुए तुरंत उसे अपने कब्जे में लिया और उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने आसपास के क्षेत्र में भी पूछताछ की और फोन में उपलब्ध संपर्कों के माध्यम से मालिक तक पहुँचने का प्रयास किया। उनकी मेहनत रंग लाई और कुछ समय की ढूंढखोज के बाद वे फोन के स्वामी के परिजनों से संपर्क साधने में सफल रहे। पुलिसकर्मियों ने संबंधित परिजनों को फोन मिलने की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन काफी relieved और खुश हुए। आवश्यक पुष्टि और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, उ0नि0 बलवीर रावत और कां0 चेतन रावत ने ईमानदारी का परिचय देते हुए गुम हुआ मोबाइल फोन संबंधित श्रद्धालु के परिजनों को सुपुर्द कर दिया, उन्होंने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीच फोन गुमने के बाद वापस मिलने की उम्मीद लगभग नहीं के बराबर थी।

error: Content is protected !!