गौचर (चमोली)। गौचर नगर निवासी श्री अंकित कंडारी को उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा तथा क्षेत्र में सक्रियता के चलते कांग्रेस पार्टी द्वारा नगर यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, बताते चले की अंकित कंडारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गौचर से और उच्च शिक्षा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से बी.टेक किया हैं। माना जाता है अंकित क्षेत्र के युवाओं में एक अच्छी पकड़ रखते है जिसका सीधा लाभ आने वालें समय में पार्टी को होगा। समय समय पर पार्टी के कार्यक्रमों में अंकित और उनकी टीम की सक्रिय भागीदारी , के चलते ही अंकित कंडारी को इस पद पर नियुक्त किया गया है, जिसके लिए अंकित द्वारा पार्टी के प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष, जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ,नगर कांग्रेस अध्यक्ष समेत समस्त पार्टी पदाधिकारियों का धन्यवाद कहा गया है तथा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करने की बात कही गई है। अंकित के अध्यक्ष बनने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।