मैठाणा (चमोली) बद्रीनाथ यात्रा मार्ग पर स्थित दशोली ब्लाक का मैठाणा गांव जल्द ही मॉडल विलेज के रूप में सामने आएगा। जिला प्रशासन ने मैठाणा गांव को मॉडल विलेज बनाने की पहल शुरू कर दी है। यहां पर स्थानीय लोगों की आजीविका संवर्धन के साथ तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के लिए सुविधाओं को विकसित किया जाएगा। जिलाधिकारी संदीप तिवारी एवं मुख्य विकास अधिकारी नदंन कुमार ने शनिवार को तमाम विभागीय अधिकारियों के साथ मैठाणा गांव में मौजूद संसाधनों और सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगों के सुझाव लिए। जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देशित किया कि केंद्र, राज्य और जिला सेक्टर की योजनाओं से गांव में स्वरोजगार के संसाधनों को विकसित किया जाए। पहाड़ी शैली में होम स्टे, कैपिंग साइट, खेल मैदान व घाट का सौंदर्यीकरण, सरकारी भवनों की कलर कोडिंग की जाए। कृषि, बागवानी, हर्बल नर्सरी, कीवी उत्पादन, मत्स्य पालन, पोल्ट्री फॉर्म को विकसित करते हुए मार्केटिंग की व्यवस्था की जाए। ग्रामवासियों ने मॉडल विलेज के लिए मैठाणा का चयन करने पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

संपादक : शिवम फरस्वाण

 

 

error: Content is protected !!