राष्ट्रीय (चमोली) राज्य लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा पास कर नित्तीश कुमार का चयन हुआ उप निदेशक मत्स्य पालन विभाग में। नितीश के पिता श्री चंद्रप्रकाश सोनी जूनियर हाईस्कूल गौल विकासखंड गैरसैंण में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यकत हैं तथा माता जी श्रीमती मुन्नी देवी एक गृहणी हैं और नितीश के बड़े चाचा जी राजेश कुमार प्रवक्ता जीव विज्ञान राजकीय इंटर कॉलेज नगरासू जनपद रुद्रप्रयाग में कार्यरत हैं तथा छोटे चाचा संतोष कुमार टिहरी जनपद में पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। और दादा जी 2009 में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज के पद से सेवा निवृत हुये थे। नितीश ने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल की । इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा जी , माता पिता को जिन्होंने नैतिक रूप से सहयोग दिया। परिवारजनों तथा गुरुजनों के साथ–साथ अपने भाई एवम बहिनों को दिया जिन्होंने विषम परिस्थितियों में मानसिक एवम भावनात्मक सहयोग दिया। यह बताते हुए नीतीश भावुक हो गए। नितीश मूल रूप से जिला चमोली के ग्राम स्यान विकासखंड कर्णप्रयाग के निवासी हैं । तथा वर्तमान में गोपेश्वर में निवास करते हैं । तीन भाइयों में नितीश मंझीले भाई हैं उन्होंने कहा की मेरा प्रयास उन सभी युवाओं को जीवन में सही निर्णय लेने में सहयोग करना रहेगा जो लोकसेवा आयोग की तैयारी कर रहे हैं। पद पर कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उनकी प्राथमिकता मत्स्य विभाग के सहयोग से स्वरोजगार को मजबूत करना रहेगा तथा विभाग के योगदान को बढ़ाने का रहेगा। नितीश के रिजल्ट के तुरंत बाद जब उनके पापा चंद्रप्रकाश सोनी ने अपने विद्यालय के स्टाफ में बताया तो पूरे स्कूल स्टाफ ने नितीश के पिताजी को फूलमाला पहनाकर बधाइयां प्रेषित की। नितीश की इस सफलता के उपरांत समूचे क्षेत्र में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

संपादक : शिवम फरस्वाण

error: Content is protected !!