देहरादून। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें फॉरेस्ट स्केलर और सहायक अध्यापक भर्ती में अनियमितता के बाद आयोग के अध्यक्ष से प्रतिनिधि के तौर पर बेरोजगार संघ के सह संयोजक सुशील सुशील केंतुरा जी और छात्रः मिले, आयोग के अध्यक्ष जी का कहना है कि स्केलर परीक्षा में दो अभ्यर्थियों के एक रोल नंबर होने और बायोमेट्रिक के विवाद पर एक्शन लिया जा रहा है और गैर जिम्मेदाराना अधिकारियों पर कार्रवाई कर सस्पेंड भी करेंगे, स्केलर की परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस पर अध्यक्ष जी ने कहा कि मामले का संज्ञान है और एक्सपर्ट के साथ इस विषय पर मीटिंग जल्द करेंगे जो भी फैसला होगा जल्द करेंगे, बेरोजगार संघ ने चेतावनी देते हुई कहा कि आयोग 3 दिन के भीतर फैसला करे सहायक शिक्षक में कुछ प्रश्नों को हटाने और उनके नंबर देने पर आयोग ने बात कही है. आयोग में इस दौरान छात्रों के साथ उत्तराखंड विद्यार्थि संघ के अध्यक्ष बिट्टू वर्मा और उत्तराखंड बेरोजगार संघ के जसपाल चौहान भी मौजूद थे।