देहरादून। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें राज्य सरकार द्वारा पढ़ने वाले गरीब परिवार के छात्र–छात्राओं के लिए भी विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप सरकार द्वारा प्रदान की जाती हैं , उत्तराखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद्, ‘बाल भवन’, आमवाला तरला, ननूरखेड़ा, देहरादून, प्रतिवर्ष “स्व० राजीव गाँधी प्रतिभावान छात्र-छात्रा छात्रवृति राज्य के अभाव्यस्त एवं जरुरतमंद (बी०पी०एल०) श्रेणी के प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहन हेतु, आर्थिक सहायता प्रदान करती है। “स्व० राजीव गाँधी-प्रतिभावान छात्रवृति के चयन हेतु अर्हतायें निम्न दिया गया हैं–
1. प्रत्येक जनपद से प्रतिभावान, एक छात्र एवं एक छात्रा को चयनित किया जायेगा।
2. जनपद स्तर पर छात्र/छात्रा ने हाईस्कूल परीक्षा 2024 में अधिकतम् अंक प्राप्त किये हो।
3.चयनित छात्र/छात्रा बी०पी०एल० श्रेणी के हो।
4. चयनित छात्र एवं छात्रा को किसी अन्य प्रकार की सरकारी / गैरसरकारी छात्रवृति न मिलती हो,
5.इस हेतु सम्बन्धित स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमाण पत्र देंगे।
6.प्रत्येक जनपद के जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद के अर्ह छात्र/छात्राओं का चयन एवं
7..अनुमोदन कर परिषद् को भेजने का कष्ट करेगे
8.चयनित छात्र एवं छात्रा के आवेदन पत्र के साथ हाई स्कूल परीक्षा-2023-24 की प्रमाणित अंक तालिका एवं बी०पी०एल० कार्ड की फोटोप्रति आवश्यक रूप में भेजनी होगी।अनुरोध है कि गढ़वाल एवं कुमाऊँ मण्डल के अपर शिक्षा निदेशकों को उपर्युक्त मानको के आधार पर बी०पी०एल० श्रेणी के प्रतिभावान एक छात्र एवं एक छात्रा का नाम 31 अगस्त 2024 तक समस्त जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से ‘उत्तराखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद्, ‘बाल भवन’, आमवाला तरला, ननूरखेड़ा, रायपुर, देहरादून-248008, के पते पर भिजवाने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।