चमोली (आदिबद्री)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें चमोली जिले में आदिबद्री के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई. जबकि, चालक समेत कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग रुड़की से एक सगाई समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। कर्णप्रयाग-गैरसैंण राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर आदिबद्री के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक मारुति बेलनों कार (UK 07 FR 5185) 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।और चार लोग घायल हो गये,जिसमें से दो लोगो की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं।जबकि दो घायलों की स्थिति सामान्य हैं। घटना की सूचना पर एसडीएम व तहसीलदार कर्णप्रयाग, गैरसैंण व कर्णप्रयाग थाना पुलिस और गौचर से एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुँच कर रेस्क्यू अभियान शुरू करने के बाद चारो घायलों को खाई से निकालकर उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से उपज़िला अस्पताल कर्णप्रयाग भेज दिया हैं।कार में सवार लोग कर्णप्रयाग विकासखंड स्थित काँसवा(तलोजा)के बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन बलीनो कार है व वाहन में सवार सभी लोग रुड़की से सगाई से वापस ग्राम कांसवा, तलोजा (आदिबद्री) को आ रहे थे। इस दौरान आदिबद्री के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग के द्वारा अवगत कराया गया कि आदिबद्री चांदपुर गढी के समीप एक बलीनो वाहन लगभग 150 मीटर नीचे दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. उक्त वाहन में 05 व्यक्ति सवार थे जिसमे 04 घायल एवं 01 की मृत्यु हुई है।

घायलों का विवरण⤵️

1-मोहन प्रसाद नोनी पुत्र धर्मानंद निवासी कांसुवा तहसील आदिबद्री उम्र 58 वर्ष (चालक)

2-प्रियांशु कुंवर पुत्र राकेश चंद्र निवासी कांसुवा आदिबद्री उम्र 20 वर्ष (सामान्य घायल)

3-विक्रम सिंह कुंवर पुत्र बच्चन सिंह निवासी कांसुवा तहसील आदिबद्री चमोली उम्र 56 वर्ष (घायल)

4-उषा देवी पत्नी मोहन प्रसाद निवासी कांसुवा आदिबद्री उम्र 51वर्ष (घायल)

मृतक का नाम⤵️

5-बिंसरी देवी पत्नी स्वo कुशाल सिंह कुंवर निवासी कांसुवा आदिबद्री उम्र 80 वर्ष (मृतक)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *