पिथौरागढ़। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें आज राज्य की होनहार बेटिययां अपनी मेहनत और काबिलियत का परचम लहरा रही है। यहां तक कि एक दशक पहले तक पुरूषों के वर्चस्व वाला क्षेत्र माने जाने वाले सैन्य क्षेत्रों में भी अब राज्य की वीर बहादुर बेटियां लगातार अपने कदम बढ़ाने लगी है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे जिन्होंने भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बनने का मुकाम हासिल कर लिया है। जी हा हम बात कर रहे हैं राज्य के सैन्य बाहुल्य जिले पिथौरागढ़ के बांस क्षेत्र के ग्राम पंचायत सनघर के मेल्टा गांव की रहने वाली शिवानी भंडारी, जो भारतीय सेना में नर्सिंग लेफ्टिनेंट बन गई है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।आपको बता दें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल कर अपने परिजनों का सीना गर्व से चौड़ा करने वाली शिवानी का परिवार वर्तमान में राज्य के ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के भूड़ा किसनी में रहता है। सबसे खास बात तो यह है कि शिवानी ने यह अभूतपूर्व उपलब्धि उत्तराखंड चिकित्सा विभाग में स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका के पद पर कार्य करते हुए हासिल की है। बताते चलें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे की छात्रा रही शिवानी ने वर्ष 2022 में सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की थी, इस दौरान उन्होंने सर्वोच्च अंक हासिल कर गोल्ड मेडल भी हासिल किया था। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें सम्मानित किया था।