राष्ट्रीय(देहरादून) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश की कमान संभालने जा रहे हैं. इस बीच पूरे देश की निगाहें प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह पर है, खास बात यह है कि पीएम मोदी की कैबिनेट में किन सांसदों को मौका मिल पाएगा, इस पर भी सभी की निगाहें बनी हुई है, उत्तराखंड भी मोदी कैबिनेट में भागीदारी को लेकर उम्मीद लगाए हुए है. दरअसल, उत्तराखंड उन राज्यों में शुमार है जिसने 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए तीनों चुनावों में सभी 5 सीटों को भाजपा के खाते में डाला है. ऐसे में उत्तराखंड के लोगों की भी यह उम्मीद है कि पीएम मोदी की कैबिनेट में भी प्रदेश को जगह मिले. नैनीताल लोकसभा सीट से अजय टम्टा प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों से जीतकर आने वाले सांसद है, मोदी कैबिनेट में पहले जगह भी बना चुके हैं. ऐसे में उन पर एक बार फिर भरोसा किया जाएगा, इसको लेकर उम्मीद लगाई जा रही है. इससे पहले भी अजय टम्टा 2014 में मोदी कैबिनेट का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया था. हालांकि, 2019 के चुनाव के बाद गठित मोदी कैबिनेट में वे जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए थे. लेकिन अब तय हो गया है कि वे फिर से मोदी कैबिनेट का हिस्सा होंगे. वहीं, चाय बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा नेता अजय टम्टा ने कहा, ‘मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे प्रधानमंत्री के साथ काम करने का मौका मिला. इसके लिए मैं भाजपा, अपने क्षेत्र के सभी मतदाताओं और प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे जो भी काम मिलेगा, मैं पूरी ताकत से उस काम को आगे बढ़ाने में योगदान दूंगा’।

error: Content is protected !!