राष्ट्रीय (केदारनाथ)। आज प्रातः लगभग 7 बजे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर ने शेरसी से श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। तकनीकी खराबी के कारण पायलट ने सूझबूझ से हेली को केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूर पहले आपात स्थिति में लैंडिंग कराया। जिसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि पायलट ने अपना धैर्य नहीं खोया और सूझबूझ से आपात स्थिति में हेली की लैंडिंग की। जिसमें सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं। सभी यात्रियों को बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए भेजा गया है। हेली में आई
तकनीकी खराबी की जांच कराई जा रही है। जबकि हेलीलेप्टर लगातार तीन चार बार तेजी से घूमता हुआ नीचे जमीन से भी टकराई और तिरछी हुई फिर भी धन्य हो प्रभु जो पलटी नही शुक्र हैं बोलेनाथ का कि सभी लोग सुरक्षित रहें और किसी को भी कुछ नही हुआ सभी यात्रीगण हैरान रह गए देखते देखते कि क्या करामत हैं बोलेनाथ की इसलिए हम सभी को इसे एक चेतावनी के तौर पर भी स्वीकार करना चाहिए और केदार बाबा के इस स्वर्ग में अच्छे ढंग से रहना चाहिए ऐसा कृत्य न करें कि केदार बाबा को फिर से क्रोध आ जाए और निर्दोषी को भी दोषी बनाना पड़ें।
संपादक : शिवम फरस्वाण