गोपेश्वर (चमोली)। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आज दिनांक 26/04/2024 को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री अमित कुमार सैनी* महोदय मौजूद रहे। पुलिस उपाधीक्षक चमोली द्वारा छात्राओं से संवाद करते हुए समाज में उनकी सुरक्षा को लेकर मार्ग दर्शन किया गया तथा वर्तमान समय में मौजूद सभी प्रमुख चुनौतियों के प्रति सजग रहने हेतु बताया गया। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और पॉक्सो एक्ट, गुड टच व बैड टच के बारे भी जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों से संवाद भी हुआ और पुलिस कार्यप्रणाली के बारे में भी रूबरू हुए।
साइबर फ्राड के बारे में जानकारी देते हुए साइबर सेल द्वारा छात्राओं को बताया गया की इंटरनेट के माध्यम से साइबर अपराधियों की पकड़ आज हमारे घरों तक हो गयी है। वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध के तरीकों के साथ AI व Deepfake जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से होने वाले साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी।साथ ही साइबर अपराध या अन्य किसी भी अपराध होने की सूचना साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा डायल 112 पर देने हेतु बताया गया।
साथ ही उपस्थित छात्राओं ने पुलिस उपाधीक्षक महोदय से विभिन्न शंकाओं को लेकर प्रश्न पूछे कि किस प्रकार से भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते है इस पर छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब पुलिस उपाधीक्षक द्वारा बडे सरल तरीके से देते हुए उनकी शंकाओं को दूर किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य श्री ललित मोहन विष्ट, श्रीमती राखी चौहान (अध्यापिका) श्रीमती लक्ष्मी नेगी (अध्यापिका), श्री प्रमोद सेमवाल (अमर उजाला), मनोज रावत (अमर उजाला), म0उ0नि0 शिखा तेग्रवाल, कां0 चन्दन नगरकोटी,कां0 राजेन्द्र रावत मौजूद रहे।