गोपेश्वर (चमोली)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन के तहत जनपद चमोली की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 584 मतदेय स्थलों पर मतदान शांतिपूर्वक हो रहा है। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना तथा एडीएम ने गोपेश्वर स्थित कुंड कालोनी बूथ पर मतदान किया। जनपद के किमोली गांव निवासी 102 साल के बुजुर्ग मतदाता ने अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट दिया। दिव्यांग माडल बूथ पर भी वॉलिंटियरों द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को की मदद करते हुऐ उनको मतदेय स्थलों तक पहुंचाया गया और घर तक ले जाया गया। दिव्यांग माडल बूथ गौचर में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयं सेवी छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी विजय लक्ष्मी देवली के नेतृत्व में दिव्यांग, असक्त मतदाताओं को मतदान हेतु मतदान केंद्र राजकीय इंटर कालेज गौचर में ले जाकर मतदान कराया गया तथा घर तक भिजवाया गया। ग्राम सभा रोपा में 98 वर्षीय महिला को भी वॉलिंटियर द्वारा मतदान कराया गया। माडल बूथ अलका पुरी में 87 वर्षीय महिला राजेश्वरी देवी ने भी मतदान में भाग लिया। मतदान शुरू होते ही पपड़ियाना बूथों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें लगनी शुरू हो गई थी।