चमोली। लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक पीयूष समारिया ने मंगलवार को जनपद चमोली में निर्वाचन व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए तीनों विधानसभा के स्ट्रांग रूम कक्षों का निरीक्षण करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से निर्वाचन व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांश खुराना ने निर्वाचन ड्यूटी के तैनात कार्मिकों, ईवीएम एवं वीवीपैट की उपलब्धता, ईवीएम कमिशनिंग, कार्मिकों का प्रशिक्षण, मतदेय स्थल पर वेबकास्टिंग, शैडो एरिया, संचार एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी।