गोपेश्वर (चमोली)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें , चमोली जिले की मानसी को मिला बहुत बड़ा सम्मान। मजोठी चमोली जिले की रहने वाली बेटी उत्तराखंड की वॉक-रेस चैंपियन मानसी को एक सफल एथलीट के रूप में जानते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने का सफर उनके लिए कतई आसान नहीं था। मानसी मूल रूप से चमोली जिले के मजोठी गांव की रहने वाली हैं। उनका जीवन संघर्षों से भरा रहा है। 8 साल पहले मानसी के पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद उनके परिवार की जिम्मेदारी माता शकुंतला देवी पर आ गई। मां शकुंतला देवी ने गांव में ही खेती-मजदूरी कर अपनी बेटी को पढ़ाया-लिखाया और आगे बढ़ने का हौसला दिया। उनका संघर्ष रंग लाया और आज मानसी सफलता के नए पायदान चढ़ रही हैं। जी हां आपको बता दें कि चमोली की एथलीट बेटी मानसी नेगी को माँ नन्दा शक्त्ति सम्मान से पुरस्कृत किया गया है। जयपुर में आयोजित माँ नन्दा शक्त्ति सम्मान समारोह 2024 में उन्हें सम्मान दिया गया। आपको बता दें, जयपुर में रविवार 17 मार्च को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 11 महिलाओं को माँ नन्दा शक्त्ति सम्मान प्रदान किया गया। ये समारोह जयपुर में राष्ट्रीय उत्तराखंड सभा के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। वॉक-रेस में कई मेडल जीत चुकी मानसी नेगी को न्यूज संवाद उत्तराखंड की टीम की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई।