गोपेश्वर (चमोली)। नवांगतुक पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस कार्यालय, रिजर्व पुलिस लाईन एवं थाना गोपेश्वर का औचक निरीक्षण। जनपद  के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार (IPS) महोदय द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण करते हुए पुलिस कार्यालय पर तैनात सभी अधिकारियों व शाखा प्रभारियों से परिचय प्राप्त कर नियुक्त कर्म0गणों से उनके कार्यो की जानकारी ली व साथ ही साफ-सफाई का जायजा भी लिया । इस दौरान महोदय ने बताया कि कार्यालय में आने वाले फरियादियों को न्याय संगत न्याय देना हमारा पहला कर्तव्य है। जनता से मधुर संबंध होंगे तो जनता भी एक दोस्त की तरह पुलिस से बात कर सकेगी। इसी को लेकर यहां जनता और पुलिस के बीच दूरी मिटाने का प्रयास किए जाएंगे। सभी प्रभारियों को अपने अधीनस्थों को ब्रीफ एवं उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे प्रत्येक कर्मचारी तनाव मुक्त हो कर अपने कर्तव्य का पालन कर सकें।तदोपरान्त महोदय द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन गोपेश्वर का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा गार्द की सलामी ली गयी। जिसके पश्चात क्वार्टर गार्द, स्टोर कार्यालय, जी0डी0 व गणना कार्यालय, शस्त्रागार, पुलिस जिम, मनोरंजन कक्ष, आदर्श पुलिस बैरक, पुलिस मैदान एवं भोजनालय का निरीक्षण किया गया तथा लाईन परिसर में साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात थाना गोपेश्वर का औचक निरीक्षण कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *