चमोली (नंदानगर घाट)। पुलिस द्वारा व्यापारियों व टैक्सी चालकों को ड्रग्स एवं नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया गया जागरूक । पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव महोदया के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी नन्दप्रयाग उo निo पूनम खत्री द्वारा कस्बा नन्दप्रयाग में स्थानीय व्यापारियों व टैक्सी चालकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए बताया कि किस प्रकार नशा हमारे मस्तिष्क,शरीर एवं सम्पूर्ण जीवन को बर्बाद कर देता है। नशे के कारण ही अनेकों घर तबाह हो जाते हैं, घरेलू हिंसा आदि के लिए भी नशा सबसे बड़ा दुष्परिणाम है। नंदा नगर घाट की जनता के लिए उप निरीक्षक पूनम खत्री ने मादक पदार्थ के दुष्परिणाम के प्रति जनता को भली भांति जागरूक किया। मादक पदार्थों के सेवन से आने वाली भावी पीढ़ी और स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है , जिससे भविष्य में छात्रों का जीवन बर्बाद हो सकता है। साथ ही वाहन चालकों व व्यापारियों को किसी भी प्रकार का नशा न करने, नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने तथा अपने आस-पास मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को इस आधिकारिक चमोली पुलिस के व्हाट्सएप नंबर +91 94583 22120 पर देने की अपील भी की गई नशे के विरुद्ध जनपद में अभियान लगातार जारी है।
संपादक : शिवम फरस्वाण