यू-सेट व उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा एकसाथ होने से असमंजस
नैनीताल। यू-सेट और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा एक तिथि में पढ़ने से अभ्यर्थियों में असमंजस बना हुआ है। दरअसल कुमाऊं विवि की ओर से आयोजित यू-सेट की परीक्षा सात जनवरी को प्रस्तावित है। उक्त तिथि में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से समान विषयों की परीक्षाएं आयोजित कराई जा रहीं है। ऐसे में एक साथ दो परीक्षाएं होने से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एकसाथ दो परीक्षाएं होने से अभ्यर्थी किसी एक परीक्षा में बैठने से वंचित रह जाएंगे। अभ्यर्थी गिरीश चंद्र पलड़िया का कहना है कि परीक्षार्थियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कुमाऊं विवि से परीक्षा की तिथि में बदलाव की मांग की है। अभ्यर्थियों का कहना हैं हमने कितने बार अधिकारियों को संपर्क करने की कोशिश की लेकिन अधिकारियों ने और आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे नंबर दिए हैं जो स्थाई रूप में बंद हैं ऐसे में कुछ अभ्यर्थियों का कहना हैं आयोग को पहले से इसकी जानकारी होनी चाहिए थी यदि इस तरह से दोनो पेपर एक दिन ही कराया जाता हैं तो छात्र USET एग्जाम देने से वंचित रह जायेंगे जो की 7 साल बाद हो रहा हैं । यह एग्जाम सात साल के बाद हो रहा हैं इसी में कुछ अभ्यर्थी कहते हैं 1400 फीस लिया गया और 2 महीने भी समय नही दिया गया तैयारी के लिए ।