भू कानून व मूल निवास को लेकर सभी रवाना हो गए देहरादून
देहरादून। भू कानून व मूल निवास समन्वय संघर्ष समिति व विभिन्न संगठनों की ओर से बुलाई गई महारैली में राज्य के अलग अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेने पहुंचे। उत्तराखंड में स्थानीय निवास की व्यवस्था खत्म कर मूल निवास कानून लागू करने की मांग को लेकर मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति और विभिन्न संगठनों की ओर से बुलाई गई महारैली में राज्य के अलग अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेने पहुंचे हैं। रविवार सुबह 8 बजे से ही बड़ी संख्या में लोग परेड ग्राउंड के समीप जुटने शुरू हो गए थे। विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों के अलावा पूर्व सैनिक, राज्य आंदोलनकारियों के साथ ही छात्र, युवा, बुजुर्ग, महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में इस महारैली में हिस्सा लिया।राज्य में स्थाई निवास प्रमाण पत्र की व्यवस्था को खत्म कर मूल निवास कानून लागू करने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने रविवार को देहरादून में एक महारैली का आह्वान किया था। रविवार सुबह से ही परेड ग्राउंड के समीप बड़ी संख्या में लोग जुटने शुरू हो गए थे। प्रदेश के अलग अलग हिस्सों के साथ ही बाहरी राज्यों में रह रहे उत्तराखंड मूल के लोगों ने इस रैली में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को ही देहरादून पहुंचना शुरू कर दिया था। महारैली में उमड़ी भीड़ को देखते हुए ही भी उत्तराखंड पुलिस ने भी पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर मुख्य मार्गों में बैरीकेड लगाकर भारी पुलिस बल आयोजन स्थल के इर्द गिर्द तैनात कर दिया।