अनुसूया मन्दिर पैदल यात्रा मार्ग पर चमोली पुलिस कर रही जागरूक
गोपेश्वर (चमोली)। अनुसूया मन्दिर पैदल यात्रा मार्ग पर चमोली पुलिस द्वारा साइबर अपराधों से बचाव संबंधी स्लोगन लिखकर जन-जन को किया जा रहा जागरूक। पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) महोदया के निर्देशन में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु चमोली पुलिस द्वारा लगातार आम जनमानस को साइबर अपराधों के प्रति सजग करने हेतु जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। इसी क्रम में आज दिनांक 23.12.23 को साइबर सेल चमोली द्वारा आगामी अनुसूया मेले के दृष्टिगत मण्डल से माता अनुसूया मन्दिर जाने वाले पैदल यात्रा मार्ग पर साइबर अपराधों के प्रति जनमानस को जागरूक करने हेतु साइबर जागरूकता स्लोगन लिखकर लोगों से अपने बैंक खाते से संबंन्धित निजी जानकारी जैसे OTP, एटीएम पिन, CVV नंबर किसी के साथ साझा न करने, साइबर ठगों द्वारा घर बैठे पैसे कमाने के झूठे लालच में ना आने, सेक्सटॉर्शन संबंधी फ्रॉड कॉल्स से बचने तथा साइबर क्राइम के मामलों में सहायता हेतु तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करने हेतु जानकारी दी गयी है। स्थानीय निवासियों द्वारा भी चमोली पुलिस के इस प्रयास की सराहना की गयी है।