कर्णप्रयाग (चमोली)। जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने गैरसैण ब्लॉक के फरकंडे व कर्णप्रयाग ब्लॉक के तोप में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग किया।प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की 5वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। प्रधान मंत्री का विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है इसके लिए आज देश की सभी ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित करते हुए वंचितों को योजना से जोड़ा जा रहा है। हर गरीब को बिजली,पानी तथा गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। शिविर में उन्होंने उज्जवला के 3 गैस कनेक्शन तथा एनआरएलएम के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को सीसीएल का चेक वितरित किया। साथ ही ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलायी। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। योजना में छूटे लोगों को चिन्हित कर पंजीकृत किया गया। इस दौरान पीडी आनंद सिंह, सीएमओ राजीव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।