रुद्रप्रयाग। जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय एनआईसी कक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी एवं जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति के सदस्यों द्वारा शासन-प्रशासन की उपलब्धियों का प्रभावी ढंग से प्रचारित व प्रसारित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही पत्रकारों द्वारा सुझाव भी दिए गए।
बैठक में प्र. जिला सूचना अधिकारी/सदस्य सचिव रती लाल ने जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एवं उपस्थित पत्रकार बंधुओं का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि समिति की बैठकों में मुख्य रूप से पत्रकारों के उत्पीड़न संबंधी मामलों पर विचार कर उनका निस्तारण किया जाता है। उन्होंने समिति के उद्देश्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन एवं प्रेस के संबंधों को अधिक सशक्त बनाने, शासन-प्रशासन की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित करने एवं पत्रकार उत्पीड़न से संबंधित मामलों का निस्तारण करना ही समिति का कार्य है।
वरिष्ठ पत्रकार अनसुया प्रसाद मलासी ने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ पत्रकार सम्मेलन समय-समय पर आयोजित करने का सुझाव दिया। साथ ही जिले में नए पर्यटक स्थल विकसित करने एवं आवारा पशुओं के रख-रखाव व देखभाल के लिए उचित व्यवस्था विकसित करने की मांग की। वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद डिमरी ने बधाणी ताल एवं इससे लगे जखोली विकासखंड के क्षेत्र को विकसित करने का सुझाव दिया। कहा कि जिले में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र चमोली ने पत्रकारों के उत्पीड़न संबंधी मामलों पर प्रशासन को संवेदनशीलता के साथ सभी पहलुओं को ध्यान में रख कार्य करने का सुझाव दिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सूचना अधिकारी को निर्देश दिए है कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर ढंग से प्रचारित-प्रसारित कराने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रेस को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने सभी विभागों को प्रमुख योजनाओं का विवरण 15 दिसंबर तक उपलब्ध करवाने के निर्देश देते हुए दिसंबर माह में ही प्रेस संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव भी दिया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा जो भी सुझाव दिए गए हैं उन पर भी तत्परता से संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति के सदस्य लक्ष्मी प्रसाद डिमरी, अनसूया प्रसाद मलासी, देवेंद्र चमोली मौजूद रहे।