टिहरी (सिराई)।  उत्तराखंड की मूल निवासी प्रियंका डंगवाल को केरल आईआईटी टॉप करने पर गोल्ड मेडल मिला, यह पुरस्कार उन्हें मिसाइल मैन और इसरो चेयरमैन एस. सोमनाथ द्वारा प्रदान किया गया। प्रियंका का जन्म और पालन-पोषण टिहरी के सिराई गांव में हुआ; वह वर्तमान में अपने परिवार के साथ देहरादून में रहती हैं। प्रियंका ने केरल आईआईटी से बीटेक इलेक्ट्रिकल में टॉप करते हुए स्वर्ण पदक जीता। प्रियंका अब आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल में एमटेक कर रही हैं। प्रियंका की इस उपलब्धि से पूरा उत्तराखंड खुश है और उन्हें और उनके परिवार को हार्दिक बधाइयां भी मिल रही हैं। प्रियंका ने पहली बार उत्तराखंड के दून ब्लासम स्कूल में 10वीं कक्षा में 98.5% और 12वीं कक्षा में 98% अंकों के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जब वह छोटी बच्ची थी तब से ही उसके मन में कुछ करने की इच्छा थी। देश की सबसे प्रतिष्ठित संस्था आईआईटी अब बेटियों का मान बढ़ाने के लिए काम कर रही है। उन्होंने देश की बेटियों को सम्मान के साथ आगे बढ़ने का संदेश देते हुए कहा कि वे बेटों के समान हैं और उन्हें केवल अपने लक्ष्य स्पष्ट करने और उनका पालन करने की जरूरत है। न्यूज संवाद उत्तराखंड की टीम से जब प्रियंका से संवाद किया तो उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता के समर्थन ने ही उन्हें वहां तक ​​पहुंचने में मदद की है जहां वह अब हैं। प्रियंका के माता – पिता सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं। पिता रमेश डंगवाल के मुताबिक आज उनकी बेटी ने उन्हें और अधिक सम्मान दिलाया है। उन्होंने कहा बेटियां आज हर फील्ड में आगे हैं और सबको अपनी बेटियों को खुलकर स्पोर्ट करना चाहिए ताकि वो भी खुलकर जियें और अपने अरमान पूरा कर सके। आईआईटी टॉप करने के बाद उन्हें घरेलू और विदेशी दोनों प्रमुख कंपनियों से नौकरी के प्रस्ताव मिल रहे हैं, लेकिन प्रियंका अपना पूरा समय एमटेक को देना चाहती हैं। प्रियंका का दावा है कि वह उस संगठन में अपना करियर जारी रखना चाहती है जहां वह सीखेगी कि समाज और राष्ट्र की उन्नति के लाभ के लिए कैसे काम किया जाए। पुनः प्रियंका को देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन करने पर ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाईयां।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *