नैनीताल (ओखलकांडा)। इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है आपको बता दें उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं आज हम आपको उत्तराखंड के एक और ऐसे युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने क्षेत्र तथा राज्य का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के ओखलकांडा तथा वर्तमान मे हल्द्वानी क्षेत्र के कठघरिया निवासी रोहित भट्ट की। जिन्होंने यूपीपीएससी (Uttar Pradesh public service commission) द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में पहली रैंक हासिल की है। रोहित की प्रारंभिक शिक्षा द मास्टर स्कूल हल्द्वानी से पूर्ण हुई है। इसके बाद रोहित ने पंतनगर यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर से बीटेक की पढ़ाई पूर्ण की। वर्तमान में रोहित पंतनगर यूनिवर्सिटी से एमटेक की पढ़ाई कर रहे हैं। आपको बता दें रोहित के पिता नैनीताल कोऑपरेटिव बैंक में कार्यरत हैं तथा माता कुशल ग्रहणी है। 22 वर्षीय रोहित ने उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के द्वारा 2021 में आयोजित इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा को अपने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण किया है। रोहित की इस सफलता से जहां परिवार में खुशी का माहौल है वहीं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रोहित ने न सिर्फ अपने जिले का नाम रोशन किया बल्कि पूरे उत्तरप्रदेश को भी दिखा दिया की उत्तराखंड के अभ्यर्थी भी किसी से कम नही हैं , आज हर क्षेत्र में उत्तराखंड के अभ्यर्थी देश और राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं साथ ही अपने राज्य और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *