अल्मोड़ा : श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय ने जनपद भ्रमण पर लिया सैनिक सम्मेलन!
पुलिस जवानों की समस्याओं का किया निराकरण, स्मार्ट एवं प्रभावी पुलिसिंग हेतु दिये दिशा- निर्देश!
जनजागरुकता कार्यक्रमों से जन-जन की पुलिस तक पहुंच को बनाये सुगम!
पब्लिक फ्रैन्डली पुलिसिंग के लिए डीजीपी व आईजी कुमाऊँ ने थपथपाई अल्मोड़ा पुलिस की पीठ!
शारदा पब्लिक स्कूल में आयोजित ऑपरेशन मुक्ति सेमिनार में सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी ने किया अल्मोड़ा ऑपरेशन मुक्ति के कार्यों का प्रस्तुतिकरण!
ऑपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें” अभियान में पर्वतीय जनपदों में सर्वाधिक 87 बच्चों का दाखिला कराने पर अल्मोड़ा पुलिस की कार्यवाही को सराहा!
ऑपरेशन मुक्ति के तहत दाखिल कराए गए नन्हे- मुन्ने बच्चों की कविता/गायन प्रस्तुति ने डीजीपी के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान!
डीजीपी बोले बचपन व शिक्षा हर बच्चे का अधिकार!
बच्चों से भिक्षावृत्ति व बालश्रम कराने पर माता-पिता पर होगी सख्त कार्यवाही ऑपरेशन मुक्ति सेमिनार व पब्लिक मीटिंग में श्री नीलेश आनंद भरणे आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, श्री रामचन्द्र राजगुरु, एसएसपी अल्मोड़ा, सीओ रानीखेत टी0आर0 वर्मा, सीओ ऑपरेशन ओशिन जोशी, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रमेश बहुगुणा, क्राग्रेस जिलाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र भोज, श्री शेखर लखचौरा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष अल्मोड़ा व पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री रवि रौतेला सहित नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार बन्धु व जनपद के समस्त थाना/शाखा प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारी गण उपस्थित रहे।