बद्रीनाथ (चमोली)। झारखंड की बाइकर गर्ल कंचन उगुरसेंडी ने श्री बदरीनाथ धाम पहुँचकर पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान उन्हें उत्तराखण्ड का काफी सहयोग मिला है। जगह-जगह चैक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनका मनोबल बढ़ाया व उन्हें मौसम व मार्ग की सटीक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उनकी ये यात्रा उत्तराखण्ड पुलिस के तमाम जवानों को समर्पित है, जो चारधाम य़ात्रियों की सुरक्षा और सेवा हेतु दिन-रात सड़कों पर खड़े हैं।

error: Content is protected !!