देहरादून। आज पुलिस लाइन देहरादून में वरिष्ठता क्रम में चयनित 148 मुख्य आरक्षियों के 02 माह का प्रशिक्षण पूर्ण होने पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया, दीक्षांत समारोह में पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया । वरिष्ठता क्रम में चयनित मुख्य आरक्षियों को 02 प्रशिक्षण के दौरान अन्तः कक्ष व बाह्य कक्ष विषयों के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा, पुलिस संचार, आपदा प्रबन्धन सी0सी0टी0एन0एस0, अग्निशमन, आतंकवाद, साइबर क्राइम, अभिसूचना एवं सुरक्षा, विधि–विज्ञान तथा हेड मोहर्रिर के कर्तव्य आदि विषयों पर व्याख्यानकर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया है ।

पुलिस महानिदेशक द्वारा पीड़ित केन्द्रित पुलिसिंग, फील्ड पुलिसिंग, पुलिस व्यवस्था, अधिकारों का सदुपयोग पीडित/ गरीबों/ असहायों के हित में किये जाने हेतु बताया एवं प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले सभी मुख्य आरक्षियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

दीक्षांत समारोह के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *