पौड़ी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे की कुशल मॉनिटरिंग का नतीजा।

*न्यूजीलैण्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले ठग को पौड़ी पुलिस ने हिमांचल से गिरफ्तार किया।*

*दिव्यांग दिव्यम ने पौड़ी पुलिस को कहा थेक्यू।*

*पूर्व में भी अभियुक्त ने कई राज्यों के लोगों को ठगी कर लगा चुका था लाखों का चूना।*

दिनांक 22.04.2023 को जनपद के कोटद्वार क्षेत्र के निवासी श्री दिव्यम अग्रवाल, पुत्र श्री सुनील कुमार अग्रवाल, निवासी- बद्रीनाथ मार्ग कोटद्वार ने थाना कोटद्वार पर आकर लिखित प्रार्थना पत्र से अवगत कराया कि वे पिछले करीब कुछ वर्षों से दिल्ली रहकर दिल्ली यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त कर रहे थे।

वे दिसंबर-2022 में दिल्ली के एक होटल Bliss Bourn, लाजपत नगर, न्यू दिल्ली में रह रहे थे| उस होटल में उसके बगल वाले कमरे में एक व्यक्ति जिसका नाम अंगद सेखोन है, उस व्यक्ति से उसकी मुलाकात होटल में हुई थी| उसने बताया कि मैं न्यूजीलैंड के Auckland शहर में व्यापार करता है। अंगद सेखोन द्वारा वादी और उसके छोटे भाई शिवम अग्रवाल को न्यूजीलैंड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पिछले 2 माह में करीब रु0 6 लाख (रू0 छ: लाख) यू.पी.आई. के माध्यम से मोबाइल नंबर 7522920531 पर जमा कराये हैं। उसके द्वारा वादी से एयर टिकट बुकिंग के नाम से/वीजा के नाम से /मेडिकल के नाम से/ डॉलर बदलने के नाम से /वापसी टिकट के नाम से कई बार में पैसे जमा कराए गये| उसने वादी को बताया गया कि न्यूजीलैंड के शॉप के मालिक जिनके यहाँ तुम दोनों को जॉब करनी है, जो कि न्यूजीलैंड में रहते हैं, जो वहाँ अश्वनी व सहगल नाम से जाने जाते हैं। यह न्यूजीलैंड के Auckland शहर में व्यापार करते हैं, इनके यहाँ तुम दोनों को जॉब दी जाएगी| उसके बाद भी मुझे अभी तक वीजा/मनी एक्सचेंज से सम्बन्धित कोई भी कागजात प्राप्त नहीं हुए। अंगद सेखोन फरवरी-2023 में हमारे घर कोटद्वार भी आया था और उसी दिन वापस चला गया था। अंगद के द्वारा हमारे साथ धोखाधडी की गयी है| वादी दिव्यम अग्रवाल द्वारा उपलब्ध कराये गए लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर जनपद के थाना कोटद्वार पर मु.अ.सं.-84/2023, धारा-420 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी महोदया श्रीमती श्वेता चौबे* द्वारा उक्त ठगी की घटना की गम्भीरता को देखते हुये शीघ्र घटना का अनावरण करने हेतु *टीम गठित करने के कड़े आदेश देकर मामले की स्वयं मॉनिटरिंग* की गयी।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार/पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन के पर्यवेक्षण में अपराधियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी तथा आम जनमानस से हो रही इस प्रकार की ठगी की रोकथाम हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस, मुखबीरों आदि की मदद से पतारसी-सुरागरसी कर नामजद अभियुक्त अंगद सेखोन, पुत्र स्व0 सरदार दर्शन सिंह, निवासी सेक्टर-49D चण्डीगढ को स्थान *शोगी शिमला, हिमाचल प्रदेश* से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार मा. न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त के सम्बन्ध में *उत्तराखण्ड के अन्य जनपदों* तथा *अन्य राज्यों* से आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

*पूछताछ विवरण-*

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि वह 2019 में गोवा में जॉब के लिए गया था तथा गोवा में डेल्टन कैसीनो में काम रहा था। सितम्बर-2022 को वह कैसीनो में काफी पैंसा हार गया था, उसके ऊपर काफी उधार हो गया था, जिस कारण वह वहाँ से दिल्ली आ गया तथा 3-4 महीने से दिल्ली में लाजपत नगर में रहने लग गया था। अभियुक्त अंगद सेखोन ने बताया कि उसकी मुलाकात वादी दिव्यम से दिल्ली में लाजपत नगर में एक होटल में हुयी थी| हम 2-3 महीने साथ में रहे, हमारी आपस में बातचीत होती रही। दिव्यम को जब मुझ पर विश्वास हो गया तो मैंने इसे न्यूजीलैण्ड में नौकरी के नाम पर यू.पी.आई. के माध्यम से करीब 6 लाख रूपये ठगे थे| इससे पहले भी उसने करन नाम का एक व्यक्ति जो रायबरेली का रहने वाला है, उससे दिल्ली में 60 हजार रूपये न्यूजीलैण्ड में नौकरी के नाम पर ठगे थे| इसी प्रकार एक अन्य व्यक्ति वी मुर्गन जो मैसूर के एक गांव के पास का है। उससे भी 74 हजार रूपये न्यूजीलैण्ड में नौकरी के नाम पर ठगे थे| जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है । अभियुक्त इस दौरान शिमला, नेपाल आदि जगहों पर भी गया था।

*अपराध का तरीकाः-*

अभियुक्त बोल-चाल में काफी चतुर है अपनी बातों से नौकरी का झांसा देकर फंसा देता है तथा काफी अच्छी तरह से बातचीत कर लेता है। जीविकोपार्जन का मुख्य कार्य ग्रुप वालों के माध्यम से कैसीनो खेलना है। साथ ही कैसीनो खेलने के लिए कई बार नेपाल भी गया है।

*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से बरामदगी*

1. रूपये 10,000/- नकद ,
2. कैनेडा, न्यूजीलैण्ड, सिंगापुर, श्रीलंका, अमेरिका, कम्बोडिया, नेपाल देशों की विदेशी मुद्रा।
3. 2 एटीएम कार्ड।
4. 7 कैसीनो कार्ड।

*अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी।*

1. थाना कोटद्वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-86/2023 धारा-420 भादवि।

*आपराधिक इतिहासः-*

अभियुक्त के सम्बन्ध में उत्तराखंड के अन्य जनपदों तथा अन्य राज्यों से आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है|

*नाम/पता गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-*

अंगद सेखोन, पुत्र स्व0 सरदार दर्शन सिंह, निवासी-सेक्टर 49D चण्डीगढ़|

*पुलिस टीम (कोटद्वार)*

1. उ0नि0 श्री नवीन पुरोहित
2. अ0उ0नि0 श्री दीपक अरोड़ा
3. का. 287 ना.पु. पवनीश कवि
4. आरक्षी हरीश -CIU कोटद्वार
5. महिला मुख्य आरक्षी विमला-साइबर सेल
6.आरक्षी अरविन्द राय- साइबर सेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *