पीपलकोटी (चमोली)।  चारधाम यात्रा के दृष्टिगत चौकी पीपलकोटी में टैक्सी यूनियन, होटल व्यवसायियों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन। आज प्रभारी निरीक्षक चमोली श्री कुलदीप रावत द्वारा चौकी पीपलकोटी पर आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत टैक्सी यूनियन,होटल ढाबा व्यवसायियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया । सभी को आगामी यात्रा सीजन को सुचारू रूप से संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।

आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत चौकी पीपलकोटी में टैक्सी यूनियन, होटल व्यवसायियों के साथ किया गोष्ठी का आयोजन।◆ थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल ढाबा स्वामियों को अपने अपने होटल में सामान की रेट लिस्ट चस्पा करने हेतु बताया गया।

◆ कर्मचारियों का शत प्रतिशत वेरिफिकेशन कराने, होटल में आने वाले तीर्थ यात्रियों की आईडी लेने, विजिटिंग रजिस्टर में सभी तीर्थ यात्रियों का विवरण सही ढंग से अंकित करने हेतु बताया गया।

◆ होटल ढाबों में किसी भी दशा मे शराब नही पिलाएंगे।

◆ होटल ढाबे में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पार्किंग हेतु उचित व्यवस्था करेंगे जिससे यात्रा के दौरान यातायात बाधित ना हो।
◆ यात्रा के दौरान होटल में ठहरने वाले यात्रियों का विवरण अपने रजिस्टर में अंकित करेंगे।
◆ सभी होटल में Cctv कैमरे लगवा लें
◆ समस्त टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों/ चालकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा तय शुदा किराया सूची चस्पा करेंगे।
◆ चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यूनियन के चालक /पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए तथा किराया सूची के अनुसार ही किराया लिया जाए।
◆ अपने-अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ा करें, इधर-उघर वाहनों को पार्क नहीं करेंगे जिससे यातायात बाधित ना होने पाए।
◆ सभी को निर्देशित किया गया है कि शराब पीकर कोई भी चालक वाहन नहीं चलायेगा और वाहन की छत में सवारी नहीं बैठायेगे।

बैठक में उपस्थित सभी लोगों को साइबर अपराधों के संबंध में भी जानकारी की दी गई तथा यात्रा के दौरान ऑनलाइन पेमेंट लेते समय सावधानी बरतने हेतु अवगत कराया गया। बैठक में उपस्थित सभी व्यवसायिक लोगों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *