अग्निशमन सेवा सप्ताह के अन्तर्गत फायर यूनिटों द्वारा विद्यालयों व विभिन्न संस्थानों में अग्रि दुर्घटना से बचाव के सम्बन्ध में किया गया जागरुक।
अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह 14.04.2023 से 20.04.2023 तक के अवसर पर अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उत्तराखंड देहरादून व श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेंद्र डोबाल, जनपद चमोली महोदय के आदेशानुपालन में फायर स्टेशन गोपेश्वर एवं फायर यूनिट गैरसैण द्वारा आज दिनांक 17.04.2023 को गोपेश्वर स्थित केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर में मॉक ड्रिल/प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सर्वप्रथम फायर टीम द्वारा स्कूल में उपस्थित बच्चों को अग्नि/आपदा सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई तत्पश्चात पहाड़ी फूड प्रोडक्ट लिमिटेड सगर क सभी कर्मचारियों को फायर एक्सटिंग्विशर्स के द्वारा डेमोंसट्रेशन देकर आग को बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया तथा अपने क्षेत्र के सभी बैंक SBI, HDFC, CANARA के प्रबंधक एव समस्त स्टाफ को अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण एवं पंपलेट देकर अग्नि सुरक्षा सप्ताह के संबंध में प्रचार प्रसार किया गया। फायर यूनिट जोशीमठ द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों,पॉलिटेक्निक कॉलेज ढाक एवं कस्बा जोशीमठ क्षेत्र के बैंकों में मॉक ड्रिल/ प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। फायर टीम द्वारा सभी कर्मचारियों व स्टाफ और आम जनमानस को अग्नि सुरक्षा संबंधी पंपलेट देकर अग्नि सुरक्षा सप्ताह के संबंध में प्रचार -प्रसार किया गया।