बागेश्वर। कोटभ्रामरी मेला ड्यूटी में पुलिसकर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय, गुम हुआ मोबाइल फोन मालिक को लौटाया। खोया हुआ फोन पाकर फोन मालिक को मिली खुशी, पुलिस टीम का किया धन्यवाद।आज कोटभ्रामरी मेले में ड्यूटी में नियुक्त हे0कानि0 प्रदीप कोनिया को ड्यूटी के दौरान मेला मैदान में एक मोबाईल फोन पडा हुआ मिला जिसको उन्होनें अपने पास रख लिया व मोबाइल स्वामी की ढूंढखोज शुरु कर दी। जिसपर कुछ समय पश्चात मोबाईल स्वामी का पता लगने पर पुलिस कर्मी ने फोन का नाम पूछा तो वही फोन था पुलिस कर्मी ने फोन मालिक से सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद फोन को उसके मालिक सुरेश राम, बैजनाथ के हवाले कर दिया। फोन का मालिक फोन वापिस पाकर बहुत प्रसन्न हुआ और उसने इसके लिए पुलिसकर्मी व जनपद पुलिस का दिल से धन्यवाद किया।