गोपेश्वर (चमोली)। पुलिस परिवार की महिलाओं को पुलिस लाइन गोपेश्वर में उपवा के तहत दिया जा रहा है दो दिवसीय हर्बल धूपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण।
उत्तराखण्ड पुलिस परिवार की महिलाओं के कल्याण हेतु गठित उत्तराखण्ड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (UPWWA) की अध्यक्षा डॉ0 अलकनन्दा अशोक कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन एवं नोडल अधिकारी नताशा सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 26.03.2023 से पुलिस लाईन गोपेश्वर में पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कर धूपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसमें स्थानीय निवासी पवित्रा बड़वाल द्वारा मासी, टगर, नैर, घी, शहद, गोमूत्र, से पूर्णतः हर्बल धूपबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा उक्त प्रशिक्षण में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण के दौरान उपनिरीक्षक मीता गुसाँई (प्रभारी महिला हेल्प लाइन), महिला आरक्षी अनीता एवं पिंकी उपस्थित रहीं ।