देहरादून। इस वक्त की ताजा ख़बर सामने आ रही है उत्तराखंड सहित पूरा उत्तर भारत मंगलवार की रात करीब 10:20 बजे भूकंप के तेज झटकों से हिल गया। उत्तराखंड दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, जम्मू- कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में करीब 40 सेकंड तक झटके लगते रहे। उत्तराखंड में देहरादून समेत कई शहरों में भूकंप महसूस होते ही रिक्टर स्केल लोग घरों से बाहर निकल पर 6.6 मापी आए भूकंप गई है तीव्रता का केंद्र अफगानिस्तान की हिंदूकुश पहाड़ियों में बताया गया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 मापी गई है। आपको बता दें सीएम ने ली जानकारी देहरादून, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत कुमार सिन्हा से भूकंप के दृष्टिगत प्रदेश के हालात की जानकरी ली। सीएम ने सचिव को निर्देश दिए कि सभी जिलों से जानकारी प्राप्त कर वस्तुस्थिति से अवगत कराएं और सतर्कता बरती जाए।