गैरसैण (चमोली)। ग्रीष्मकालीन बजट सत्र गैरसैंण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने जनकल्याणकारी बजट उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण भराड़ीसैंण विधानसभा में प्रस्तुत किया। इस बजट से जहां पिछले वित्तीयवर्ष से कहीं अधिक धन राशि का प्रावधान रखा गया है। वर्तमान बजट में जन कल्याणकारी योजनाओं को अधिक महत्व दिया गया है।
आपको बता दें उन्होंने कहा जैसे समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल, ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग सिंचाई विभाग, अटल आयुष्मान योजना, उद्यान विभाग, लोक निर्माण विभाग, आदि विभागों बजट में बढ़ोतरी कर उत्तराखंड की विकास दर बढ़ेगी, वहीं बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, उद्यानिकरण, गौरा देवी कन्या धन योजना और वृहद निर्माण के लिए भारी-भरकम राशि का प्रावधान करना यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड की सरकार सभी वर्ग समुदाय एवं क्षेत्रों का समान रूप से विकास करना चाहती है । साथ ही वर्तमान बजट में जोशीमठ भूस्खलन के लिए अलग से एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान यह दर्शाता है कि पुष्कर धामी के नेतृत्व वाली सरकार आपदा ग्रस्त क्षेत्र के प्रभावितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है वही यह बजट पूर्ण समावेशी एवं समाज के हर वर्ग को लाभ देने वाली है। उत्तराखंड के विकास के लिए वर्तमान बजट मील का पत्थर साबित होगी।