गैरसैण (चमोली)। विधानसभा बजट सत्र 2023 हेतु पुलिस प्रशासन की तैयारियां पूर्ण, तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, जिलाधिकारी चमोली एवं पुलिस अधीक्षक महोदय चमोली द्वारा ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुए अधीनस्थों को दिये निर्देश।
कल दिनांक 13.03.2023 से भराड़ीसैण (गैरसैण) में आयोजित हो रहे विधानसभा बजट सत्र के दृष्टिगत ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल की आज दिनांक 12.03.23 को पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री करन सिंह नगन्याल महोदय, जिलाधिकारी चमोली श्री हिमांशु खुराना महोदय, पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा भराडीसैंण में ब्रीफिंग ली गयी। विधानसभा सत्र ड्यटी में नियुक्त पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि यहाँ पर उपस्थित पुलिस बल द्वारा पूर्व में भी समय-समय पर विधानसभा सत्र ड्यूटी का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया गया है, इसी प्रकार से इस बार भी अपनी ड्यूटी का निर्वाहन किया जाना है। सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को मुस्तैद रहने, कोताही न बरतने, ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा महानुभावों की सुरक्षा मापदण्डों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों को निर्वहन करनें एवं सुरक्षा व्यवस्था को सृदृढ़ बनाये रखने के सम्बन्ध में ब्रीफ कर सुरक्षा व्यवस्था व ड्यूटी आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। ब्रीफिंग के दौरान सत्र ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहें।