रुद्रप्रयाग। मीडिया बन्धुओं से संवाद स्थापित कर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने इस बार के यात्रा काल अवधि में की जाने वाली व्यवस्थाओं से कराया गया रूबरू।

इस वर्ष की श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस विभाग द्वारा की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जनपद के मीडिया बन्धुओं के साथ संवाद स्थापित किया गया। सर्वप्रथम सभी मीडिया बन्धुओं का स्वागत कर उनसे विगत वर्ष के यात्रा से सम्बन्धित अनुभव एवं सुझाव लिये गये।
मीडिया बन्धुओं द्वारा पंजीकरण व्यवस्था के अन्तर्गत उनको मीडिया कवरेजिंग सम्बन्धी कार्यों के दृष्टिगत विशेष पास दिये जाने, यात्रा पड़ावों पर नियुक्त पुलिस जवानों हेतु रहने खाने की उचित व्यवस्था किये जाने सम्बन्धी सुझाव व यातायात सम्बन्धी बिन्दुओं एवं पार्किग के प्वाइन्टों व पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों के दृष्टिगत जानकारी ली गयी। पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि गत वर्ष अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु जनपद के श्री केदारनाथ धाम आये थे।
इस बार की यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस के स्तर से आवश्यक तैयारियां प्रारम्भ कर ली गयी हैं। सबसे पहले यात्रा पड़ावों पर नियुक्त होने वाले पुलिस बल के रहने खाने की अतिरिक्त व्यवस्था के सम्बन्ध में स्थानीय जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है। इस बार अतिरिक्त रूप से मल्टीपरपज पार्किंग स्थल पर कुछ कमरे पुलिस विभाग को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। चौकी गौरीकुण्ड के सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। साथ ही अन्य सुविधायें मुहैया करायी जा रही हैं।
इस वर्ष के यात्रा काल में नियुक्त होने वाले पुलिस बल को उनके नियुक्ति स्थल पर स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराये जाने के प्रयास किये जायेंगे।

श्री केदारनाथ धाम हेतु अत्यधिक संख्या में यात्री आते हैं, जो कि यहां की भौगोलिक परिस्थितियों से परिचित नहीं रहते, ऐसे में कई बार वे फ्रस्टेट होते हैं। ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल को संयम रखे जाने, व्यवहार सही रखने के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रथम चरण में पुलिस के साथ नियुक्त होने वाले 200 पीआरडी जवानों को 04 दिवसीय प्रशिक्षण पुलिस लाइन में दिया गया है। आगामी समय में होमगार्ड, जिला पुलिस सहित नियुक्त होने वाले अन्य कार्मिकों को व्यवहार सम्बन्धी, अनुशासन एवं आपदा प्रबन्धन सम्बन्धी व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
चूंकि यात्रा सभी विभागों के आपसी समन्वय से चलती है, यात्रा काल में अत्यधिक वाहनों का आवागमन रहता है, जनपद की सीमा सिरोबगड़ से लेकर सोनप्रयाग तक के सड़कों की स्थिति का आज की स्थिति में पुलिस विभाग के स्तर से निरीक्षण करने के उपरान्त सड़कों की कमियों, किये जा सकने वाले कार्यों, दुर्घटना सम्भावित स्थलों, बोटल नेक स्थलों का चिन्हीकरण कर समय से पैच वर्क किये जाने व मार्ग को दुरुस्त किये जाने विषयक अनुरोध जिलाधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों से किया जा चुका है। सुगम एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की प्राथमिकताओं में रहेगा। यात्राकाल में उपयोग में होने वाली पार्किंगों पर वाहनों को तरतीबवार पार्क कराये जायेंगे। थाना स्तर से स्थानीय व्यापारियों व अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ गोष्ठियों आयोजित की गयी हैं। साथ ही पुलिस के स्तर से यात्रा से सम्बन्धित अन्य विभागों व स्टेकहोल्डर्स के साथ भी नियमित रूप से समन्वय गोष्ठी आयोजित कर यात्रा को सुगम से सुगम बनाये जाने का प्रयास किया जायेगा।
यात्रा पड़ावों पर नशा, शराब व मांस तथा जुआ खेजने जैसी शिकायतों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। ऐसे कृत्यों में यदि किसी विभागीय कार्मिकों की संलिप्तता परिलक्षित होती है, उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। जनपद पुलिस के स्तर से बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन की कार्यवाही निरन्तर प्रचलित है।
इस बार प्रयास रहेगा कि बाहर से आने वाले यात्रियों की भाषा की बुनियादी जानकारी पुलिस कार्मिकों को भी हो, इस हेतु उनको प्रशिक्षित भी किया जायेगा। पुलिस कार्मिकों को यात्रा काल अवधि में किये जाने वाले कर्तव्य निर्वहन के सम्बन्ध में एक छोटी सी हस्तपुस्तिका भी उपलब्ध करायी जायेगी। जिसमें महत्तवपूर्ण नम्बरों के साथ-साथ यात्रा पड़ाव/मार्गों की व्यवहारिक जानकारी/उनके द्वारा क्या करना है और क्या नहीं से सम्बन्धित जानकारी रहेगी। आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु आगामी दिवसों से जनपद के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जानकारियां साझा की जायेंगी।
इस अवसर पर जनपद प्रेस के मीडिया बन्धुओं के साथ ही पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रबोध कुमार घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्रीमती हर्षवर्द्धनी सुमन, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन श्री गणेश लाल बण्डवाल, प्रभारी आशुलिपिक श्री नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *