हरिद्वार। आज हरिद्वार भ्रमण के दौरान श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir ने भगवानपुर में आमजन से जनसंवाद कर लोगों की ट्रैफिक, ड्रग्स आदि समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्राधिकारी मंगलौर को हफ्ते में दो दिन थाना भगवानपुर में जनता की समस्याओं के समाधान हेतु बैठने के लिए भी निर्देशित किया।
जनसंवाद कार्यक्रम में कुछ लोगों द्वारा अपने क्षेत्र में नए पुलिस थाने एवं चौकियां खोले जाने की मांग का तो कुछ व्यक्तियों द्वारा स्कूलो की छुट्टी के समय मनचलों पर कार्यवाही हेतु स्कूलों के आसपास पुलिस गश्त की मांग की। डीजीपी सर ने उपस्थित अधिकारियों को उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुये कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
ड्रग्स पर अंकुश लगाने के साथ ही यातायात की समस्या को लेकर DGP Sir ने कहा कि यातायात को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस और प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं। नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जारी है और नशे के कारोबारियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। उन्होंने उपस्थित जनता से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की “नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए अपना सक्रिय सहयोग देने का आह्वान किया।